बीकानेर में बूंदाबांदी शुरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में वर्षा से राहत

बीकानेर में बूंदाबांदी शुरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में वर्षा से राहत

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग ।  बीकानेर शहर में अभी-अभी बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ है।  वही  पिछले कई दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे जिले के ग्रामीण अंचल के लोगों को सावन के दूसरे ही दिन बरसात से कुछ राहत मिली। हालांकि जिला मुख्यालय पर अब भी इंद्रदेव मेहरबान नहीं हुए हैं। इससे श्रीगंगानगर शहर में गर्मी और उमस है। वहीं आसपास के इलाकों श्रीबिजयनगर, रायसिंहनगर और हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा वर्षा से लोगों ने राहत की सांस ली।

पिछले कई दिन से उमस के हालात
जिला मुख्यालय पर पिछले कई दिन से उमस के हालात है। सोमवार को भी स्थित ऐसी ही रही। सुबह दिन की शुरुआत गर्मी से हुई। दिन में बादल छाए तो लोगों को वर्षा की उम्मीद बंधी लेकिन शाम तक बादल तरसाते रहे। वहीं रायसिंहनगर इलाके में वर्षा से पानी भर गया। श्रीबिजयनगर इलाके में भी वर्षा से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। यहां सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे सड़कों पर निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |