
बीकानेर में फिर शुरू हुई रिमझिम, जर्जर मकानों के लिए यह बारिश और अधिक खतरनाक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में सोमवार रात करीब नौ-साढ़े नौ बजे के आसपास फिर से रिमझिम बारसात शुरू हुई है, जो उन मकानों के लिए हादसे का कारण बन सकती है जो मकान जर्जर अवस्था में है। दरअसल, शहर में बीती देर रात को 15 से 20 मिनट के लिए तेज बारिश हुई, हालांकि यह बारिश आधे शहर में ही हुई, जिससे अधिकांश लोगों को तो बरसात होने का पता नहीं चल पाया। अब सोमवार रात को फिर से रिमझिम बरसात शुरू हुई है, अगर यह बारिश सुबह या देररात तक जारी रही तो शहर में जर्जर पड़े मकानों के लिए घातक साबित हो सकती है। बता दें कि नगर निगम की लाख कोशिशों के बावजूद अभी तक शहर में कई ऐसे जर्जर मकान खड़े है जो बारिश में कभी धराशायी हो सकते हैं, पिछले दिनों ऐसे मकानों को चिन्हित कर संबंधित मालिकों को नोटिस देने के लिए महापौर ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, परंतु महापौर के आदेश अभी धरातल पर काम करने शुरू नहीं किए है, जिससे शहर में हादसे की आशंका बनी हुईहै। अगर यह रिमझिम बारिश देररात तक या सुबह तक जारी रही तो जर्जर मकानों को खतरा बनेगा। वहीं, जो मकान बजरी खादानों पर बने हुए हैं, उन मकानों को खाली करने के लिए जिला कलेक्टर ने भी आदेश दिया था, लेकिन अभी कलेक्टर का आदेश भी लागू नहीं हो पाया है। हालांकि हर साल बारिश के सीजन में इन मकानों को खाली करवाने की बातें होती है और नोटिस भी दिए जाते है, लेकिन मकान मालिक अपने मकानों को खाली करने के लिए तैयार ही नहीं है, उनका कहना है कि हम मकान खाली करके जाएंगे कहां? प्रशासन उन्हें सुरक्षित जगह तो उपलब्ध करवाये।


