Gold Silver

बीकानेर में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अगले दो दिन भी भारी बरसात की संभावना

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। मौसम विभाग की संभावनाओं के अनुरूप आज ग्रामीण इलाक़ों में क्षेत्र में जबरदस्त बरसात हुई है। दक्षिणी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी राजस्थान पहुंचे बादलों ने तेज बारिश तो नहीं की लेकिन रिमझिम बारिश का दौर जारी है।
बारिश से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और तेज बरसात ने एकबार तो बाजार की सभी गतिविधियां रोक सी दी है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव का असर बीकानेर व चुरू जिले पर नजर आना बताया है और अगले दो दिन भी भारी बरसात की संभावनाएं जताई है।
अर्से बाद ये पहला अवसर है जब बीकानेर में सावन के महीने में लगभग हर रोज बारिश हुई है। सावन के बीस दिनों तक रिकार्ड बारिश ने बीकानेर के तालाब भी लबालब कर दिए हैं। हर्षोलाव तालाब में इस बार पिछले दस साल का सर्वाधिक पानी है। वहीं देवीकुंड सागर में भी काफी पानी दिखाई दे रहा है।

Join Whatsapp 26