Gold Silver

बीकानेर शहर में बूंदाबांदी, इन गांवों में जमकर बरसे बदरा, अब 4-5 को तेज बारिश के संकेत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लंबे इंतजार के बाद आज यानि शनिवार को शहर में बारिश हुई, लेकिन अभी भी मूसलाधार बारिश का शहरवासी इंतजार कर रहे है। वहीं ग्रामीण अंचल में बदरा जमकर बरसे। नाल, डाईयां में अच्छी बारिश के समाचार मिले है।
शहर में सुबह से लगातार पांचवें दिन बाद छाए रहे। ऐसा लगा रहा था कि मूसलाधार बारिश होगी, लेकिन निराश गए। शहर में बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग लगातार पश्चिमी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी करता है लेकिन बीकानेर में एक भी अलर्ट अब तक सही नहीं हुआ। हालांकि शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में बारिश औसतन ठीक हुई है।

मौसम वाणी: 4-5 को तेज बारिश के संकेत : 5 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। मानसून सक्रिय है और ऊपर से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश के संकेत हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन डाले। उसके मुताबिक चार और पांच को बीकानेर में तेज बारिश के संकेत हैं। बारिश के चलते हावड़ा स्पेशल कल रद्द रहेगी रेलवे ने हावड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते हावड़ा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन एक अगस्त काे भी रद्द कर दी है।

Join Whatsapp 26