बीकानेर शहर में बूंदाबांदी, गांवों में जमकर बरसे बदरा, अगले 7-8 दिन कैसा रहेगा मौसम, आप भी जानिए

बीकानेर शहर में बूंदाबांदी, गांवों में जमकर बरसे बदरा, अगले 7-8 दिन कैसा रहेगा मौसम, आप भी जानिए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अलविदा हो रहे मानसून प्रदेशभर में दो दिन से एक्टिव है। बीकानेर शहर में दूसरे दिन यानि रविवार को बूंदाबांदी हुई वहीं ग्रामीण अंचल में झमाझम बारिश हुई। देशनोक, पलाना, बासी-बरसिंहसर,रामबाग, महाजन आदि गांवों में अच्छी बारिश के समाचार मिले है। मानसून की इस रफ्तार से उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में जो कम बरसात हुई थी, उसकी रिकवरी इस महीने होने की उम्मीद है। सितम्बर शुरू होने के बाद अब तक राज्य में रुक-रुककर हर जगह बारिश हुई है, जो अगले 7-8 दिन और चलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम एक्टिव हुआ है, उसके कारण 15 सितम्बर से राज्य में अच्छी बरसात होगी।
सितंबर में हुई बारिश का असर ये पड़ा है कि सूखाग्रस्त क्षेत्र बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही में भी किसानों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, प्रदेशभर बीते 15 दिन के अंदर 24 छोटे-बड़े बांधों में पानी की आवक हुई है।

https://www.youtube.com/watch?v=KIriADszHz0

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। साथ ही पूर्वी राजस्थान के ऊपर सक्रिय लो प्रेशर एरिया के साथ चक्रवातीय गतिविधियां और प्रभावशाली होकर साइक्लोन में तब्दील हुई है। वहीं अरब सागर से लेकर गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से होते हुए ओडीशा-बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके प्रभाव के कारण अगले 15 सितम्बर से राजस्थान में तेज बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं, जो करीब एक सप्ताह तक जारी रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |