बीकानेर शहर में रिमझिम बारिश, उमस ने किया हाल-बेहाल, जानें कब होगी तेज बारिश

बीकानेर शहर में रिमझिम बारिश, उमस ने किया हाल-बेहाल, जानें कब होगी तेज बारिश

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में प्री मानसून की बारिश हो गई है। शहरी क्षेत्र में तो रिमझिम हुई लेकिन कई गांवों में झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार- आगामी कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। जिले में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही। सब्जी मंडी के आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई। बजरंग धोरे पर कुछ देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई। बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। गांधी नगर, करणी नगर, आकाशवाणी, म्यूजियम सर्किल, आईजी ऑफिस और पब्लिक पार्क में हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर में ही तापमान में गिरावट आ गई। पारा अब 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बीकानेर में 22 जून को बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन जिले के कई हिस्सों में एक दिन बाद आज बारिश हुई। हालांकि अगले कुछ दिन तक रिमझिम और 29 जून के बाद तेज बारिश की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |