महिला के पीछे ट्रेक्टर दौड़ाते हुए चढ़ा दिया ऊपर, की लज्जा भंग

महिला के पीछे ट्रेक्टर दौड़ाते हुए चढ़ा दिया ऊपर, की लज्जा भंग

बीकानेर। धारदार हथियार लेकर बाड़ तोड़ कर खेत में घुसे और महिला के पीछे ट्रेक्टर दौड़ाते हुए उसके शरीर के ऊपर से ट्रेक्टर निकाल दिया, पति व बेटा छुड़वाने आए तो दबंगो ने महिला की लज्जा भंग करते हुए तीनों से मारपीट की व धमकाया। पीडि़त ने पुलिस को बुलाया तो पुलिस जवान भी दो हजार रूपए लेकर लौट गया और कार्रवाई नहीं की। ये आरोप लगाते हुए थाने में अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव केऊ पुरानी निवासी 40 वर्षीय गीतादेवी व उसके पति शिवरतन जाट ने थाने पहुंच कर पांच भाईयों सहित एक उनके बेटे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले मूलाराम पुत्र रेवंताराम ने खेत में एक हिस्सा बुवाई के लिए मांगा और हमने मना कर दिया तो उसने इसे अपनी तोहीन समझ लिया। गत 4 जून 2023 को दोपहर 2 बजे मूलाराम का बेटा भंवरलाल, गुल्लाराम, किशनाराम, बलराम, कोजाराम व पोता हेमराज ट्रेक्टर लेकर बाड़ तोड़ते हुए खेत मे घुसे। गुल्लाराम ने मेरे पीछे ट्रेक्टर दौड़ाया और मेरे शरीर के दाहीने हिस्से के ऊपर से ट्रेक्टर निकाल दिया। लज्जा भंग की तथा पति बेटे संतोश सहित तीनों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने खेत में रखे चारे की ढेरियों व लकडिय़ों में आग लगा दी। पीडि़ता ने कहा कि आरोपियों को गांव में तथा गांव के आस पास आतंक है इसलिए पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है तथा किसी निष्पक्ष अधिकारी से जांच करवाई जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कोस्टेबल आवड़दान को सौंप दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |