सरेराह वृद्ध महिला के कान में पहने सोने के आभूषण वाहन चालक लूट कर ले गये

सरेराह वृद्ध महिला के कान में पहने सोने के आभूषण वाहन चालक लूट कर ले गये

बीकानेर। बीकानेर में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। औसतन हर रोज एक चोरी के बाद अब सरेराह दिन दहाड़े लूट की घटनाएं भी सामने आ रही है। ताजा मामला गंगाशहर एरिया का है, जहां एक वृद्ध महिला से एक युवक कान में पहना सोने का झुमका लूटकर फरार हो गए। गंगाशहर थाने मे अब इस आशय का मामला दर्ज किरया गया है। श्रीरामसर के सरकारी स्कूल के पास रहने वाले मदन पंवार ने बताया कि उसकी दादी छोटा देवी अपने घर के पास ही एक प्लाट पर जा रहीथी। तभी रास्ते में एक युवक ने उसे जबरन रोका और कान में पहना सोने का झुमका छीन लिया। दादी कुछ समझ पाती, इससे पहले तो वोफरार हो गया। इससे वृद्धा के कान पर भी चोट आई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक का पीछा भी किया लेकिन वो फरारहो गया। गंगाशहर थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेजखंगाले जा रहे हैं। लूट करने वाला युवक मोटर साइकिल पर था, ऐसे में सीसीटीवी में उस वक्त मोटर साइकिल से निकल रहे युवकों कोदेखा जा रहा है। हालांकि आसपास सीसीटीवी ज्यादा नहीं है, ऐसे में पुलिस को भी परेशानी हो रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |