बीकानेर. लूणकरणसर में टोल प्लाजा के पास कार पलटने से चालक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। कालू से लूणरकरणसर आते समय कार अनियंत्रित हो गई। टोल प्लाजा के पास कार पलट गई और कार चालक की मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति घायल हो गया। कालू का रहने वाले मृतक सीताराम मेघवाल है।