
ड्राइवर भूला ब्रेक लगाना 4 लोगो की हुई मौत अब गैर इरादतन का हत्या मामला दर्ज।






बीकानेर/हनुमानगढ़। जिले के लखुवाली में चार लोगों की कार समेत नहर में डूबने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में कार चालक रमेश स्वामी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जो हादसे में जान गंवाने वाली महिला रेणु के भाई ने दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में कार चालक रमेश स्वामी की लापरवाही से चारों की मौत होने का कारण बताया गया है। वहीं, हादसे के बाद से चालक रमेश पहले से ही पुलिस के रडार पर है। जिसने लघुशंका करने के लिए खुद गाड़ी से नीचे उतरने और ढलान पर खड़े होने के कारण कार के नहर में गिरने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ये था मामला घटना 9 फरवरी की रात करीब 10:30 बजे की है। कार सवार परिवार सीकर से संगरिया लौट रहा था। इस दौरान लखुवाली के पास इंदिरा गांधी मुख्य नहर के पास गाड़ी चला रहे रमेश स्वामी पेशाब करने उतरे थे। रमेश का कहना है कि वे हैंड ब्रेक लगाना भूल गए थे। इसी दौरान गाड़ी नहर में जा गिरी। इसमें विनोद कुमार, उनकी पत्नी रेणु, बेटी ईशा और सुनीता भाटी सवार थे। घटना में चारों की मौत हो गई थी।
घटना 9 फरवरी की रात करीब 10:30 बजे की है। कार सवार परिवार सीकर से संगरिया लौट रहा था। इस दौरान लखुवाली के पास इंदिरा गांधी मुख्य नहर के पास गाड़ी चला रहे रमेश स्वामी पेशाब करने उतरे थे। रमेश का कहना है कि वे हैंड ब्रेक लगाना भूल गए थे। इसी दौरान गाड़ी नहर में जा गिरी। इसमें विनोद कुमार, उनकी पत्नी रेणु, बेटी ईशा और सुनीता भाटी सवार थे। घटना में चारों की मौत हो गई थी।


