
ऊंटगाड़े से नीचे गिरने से चालक की दर्दनाक मौत






बीकानेर। बीकानेर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां ऊंटगाड़ा चालक की नीचे गिरने से मौत हो गई। यह हादसा इसलिए अजीबोगरीब है कि ऊंटगाड़े से नीचे गिरने के बाद उसका पैर ऊंटगाड़े की सराक में फंस गया और वह गाड़े के साथ घसीटता हुआ चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल, मामला दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र के चक 22 केएचएम का बताया जा रहा है। इस संदर्भ में मृतक के भाई मकबूल खां ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई आंबासर गांव निवासी हनीफ खां की मौत हुई है। दरअसल, रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई ऊंटगाड़े से नीचे गिर गया। गिरते वक्त उसका एक पैर गाड़े की सराक में फंस गया। उधर ऊंट गाड़े को दौड़ा ले जा रहा था। सराक में फंसा हनीफ गाड़े के साथ-साथ घसीटता हुआ चला गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


