[t4b-ticker]

चलती बस में ड्राइवर की मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

चलती बस में ड्राइवर की मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पाली में एक चलती बस में 36 साल के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से महज 15 KM पहले ड्राइवर की तबीयत खराब लगी। इसके बाद उसने अपने साथी ड्राइवर को स्टेयरिंग थमा दी और खुद वही पास में बैठ गया। इसके करीब 15-20 मिनट बाद ही ड्राइवर के पास बैठे-बैठे वह लुढक गया। इसके बाद साथी उसे तुरंत निकट के हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई गई है। मामला पाली के देसूरी इलाके का है। जोधपुर-इंदौर रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस के ड्राइवर सतीश राव (36) निवासी जोधपुर जिले के भोजासर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना केलवा-राजनगर के पास हुई। बस में लगे CCTV कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई।

तबीयत खराब होने लगी तो साथी को थमाया स्टे​यरिंग
बस जब केलवा राजनगर के पास पहुंची, तभी सतीश की तबीयत खराब होने लगी थी। जिसके कारण उसने साथी ड्राइवर को तबीयत खराब होने की बात बताते हुए बस चलाने की जिम्मेदारी सौंप दी। फिर करीब 15-20 मिनट बाद ही वह ड्राइवर के पास बैठे-बैठे नीचे लुढ़क गया। साथी उसे तुरंत देसूरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे कि लम्बी दूरी की बसों में 2 ड्राइवर रखे जाते है।

Join Whatsapp