Gold Silver

अज्ञात वाहन की टक्कर से चालक की मौत भारतमाला सड़क पर शेरपुरा के पास हुआ हादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से चालक की मौत भारतमाला सड़क पर शेरपुरा के पास हुआ हादसा
महेश देरासरी
महाजन. भारतमाला सड़क पर जैतपुर से करीब २० किलोमीटर बीकानेर की तरफ शेरपुरा के पास शुक्रवार तड़के अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई।
महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि अल सुबह करीब चार बजे भारत माला सड़क पर एक केंटर सिरसा से बीकानेर की तरफ जा रहा था। सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने केंटर को टक्कर मार दी। हादसे में केंटर चालक ओमप्रकाश जाट निवासी परलीका तहसील नोहर की मौके पर मौत हो गई। सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों ने महाजन पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब ट्रक चालक दुर्घटनाग्रस्त केंटर में फंसा हुआ था। पुलिस ने शव को जैसे तैसे बाहर निकालकर महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों को सूचना की गई। मृतक के पिता भाणाराम जाट ने महाजन थाने में मामला दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

 

Join Whatsapp 26