Gold Silver

निगम की बस के चालक-परिचालक के साथ मारपीट, कर्मचारियों ने जताया विरोध

निगम की बस के चालक-परिचालक के साथ मारपीट, कर्मचारियों ने जताया विरोध
बीकानेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के चालक-परिचालक के साथ मारपीट के मामले में रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध जताया है। मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चालक अशोक व परिचालक दिलीप सुथार के साथ निजी बस संचालक बरकत व उसके बेटे इरफान ने मारपीट की। आरोपियों ने बेवजह झूठा मामला दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ सत कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि डल में विनोद भाकर, डूंगरदान, पुनीत, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण किराड़ू, इमरान, मुश्ताक अली, भंवर डेलू, भंवर सारण, ओमप्रकाश सिद्ध, गजेन्द्र सिंह, प्रवीण खडग़ावत सहित अनेक कर्मचारी शामिल थे। गौरतलब है कि सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड से बीकानेर वाया अनूपगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर जाने वाली बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में परस्पर नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

Join Whatsapp 26