
प्राइवेट बस में नशे की तस्करी करता पकड़ा गया ड्राईवर







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी का नया मामला सामने आया है। जहां नाल पुलिस ने प्राइवेट बस में डोडा पोस्त की तस्करी करते ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने अवैध नशे व बस को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी कब्जे से 03 किलो 670 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दौराने गश्त विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर ग्राम जयमलसर रोड कावनी से आरोपी श्रवण सिंह पुत्र सोहनसिंह राजपुत निवासी नौखा दैया के कब्जा से 03 किलो 670 ग्राम डोडा पोस्त व प्रकरण में प्रयुक्त वाहन बस को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान श्री लक्ष्मणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नापासर द्वारा जारी हैं।


