
दर्दनाक हादसा : ऊंट-गाड़ा पलटने से चालक व ऊंट की मौत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऊंट-गाड़े के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। घटना पांचू थाना क्षेत्र के डाबलिया नाडिया रोही शोभाणा की है। इस संबंध में मृतक के भाई भादला निवासी मुलाराम पुत्र अमोलखराम कुम्हार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई भगवानाराम (48) अपने ऊंट गाड़े में चारा भरकर अपने घर की तरफ आ रहा था। डाबलिया नाडिया रोही शोभाणा में ऊंट गाड़ा के पलटने से उसका भाई भगवानाराम नीचे दब गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान ऊंट की भी मृत्यु हो गई।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |