शराब पी रहे युवको ने ससुराल आये दामाद के साथ मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीने

शराब पी रहे युवको ने ससुराल आये दामाद के साथ मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीने

शराब पी रहे युवको ने ससुराल आये दामाद के साथ मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीने
बीकानेर। ससुराल गए युवक पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने ओर मारपीट कर पैसे छीन लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीकोलायत पुलिस थाने में संागड़ जैसलमेर निवासी मांगु सिंह पुत्र बाग सिंह ने लक्ष्मण नायक,मुलाराम नायक,सदाम,दिलीपराम,पुर्णराम का दोहिता,दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना झझु में 13 सितम्बर की रात को 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह झझु बाजार से बाला बास जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपित शराब पी रहे थे। आरोपित ने उस पर हमला कर दिया और लात-मुक्कों से मारपीट की तथा जेब से 18 हजार रूपए छीन लिए। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपित ने उसके पास से एक मोबाइल भी छीन लिया और कहा कि इस बार तो छोड़ दिया आयंदा नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |