Gold Silver

बीकानेर: अब गांवों में होगी टैंकरों से पेय जलापूर्ति

बीकानेर। श्रीकोलायत उपखंड के गांवों में प्रचंड गर्मी को देखते हुए जलदाय विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की है, जिसको लेकर टेंडर भी हो चुका है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अब कहीं भी पानी की कमी नहीं रहेगी। गांव तथा ढाणियों तक टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले साल जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित थी। उन क्षेत्रों में नए ट्यूवेल शुरू किए गए हैं और अन्य जगहों पर खुदाई का कार्य भी जारी है। पेयजल सप्लाई हेतु 20 लाख का बजट मंजूर हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति की जाएगी। एईएन माली ने कहा कि फिलहाल नहरबंदी का क्षेत्र में कोई प्रभाव नहीं है। क्योंकि पानी का स्टोरेज पर्याप्त है।

Join Whatsapp 26