
कल शहर के इन इलाकों में रहेगी पेयजल आपूर्ति बाधित






कल शहर के इन इलाकों में रहेगी पेयजल आपूर्ति बाधित
बीकानेर। स्टेडियम हैडवक्र्स से जुडे क्षेत्रों में बुधवार को पेयजल आपूर्ति आंशिक बाधित रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार जैन ने बताया कि स्टेडियम हैड वक्र्स पर बुधवार को सामयिक मरम्मत व अनुरक्षण पंप मरम्मत अथवा बदलने का कार्य का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर स्टेडियम हैड वक्र्स पेयजल आपूर्ति से जुड़े क्षेत्रों यथा सुभाषपुरा, इन्दिरा कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्था धोबीधोरा डुप्लेक्स कॉलोनी साखु डेरा जयनारायण व्यास कॉलोनी, सादुलगंज रथखाना पवनपुरी रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार खतुरिया कॉलोन शिवबाड़ी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति आंशिक बाधित रहेगी।


