[t4b-ticker]

बीकानेर में पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित, 19 सितम्बर को होगा तकनीकी कार्य

बीकानेर में पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित, 19 सितम्बर को होगा तकनीकी कार्य

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में गर्मी के मौसम में निर्बाध एवं सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शोभासर प्लांट स्थित क्लियर वाटर पंपिंग स्टेशन तथा न्यू मास्टर हेडवर्क्स पर स्थापित हेडर लीकेज की मरम्मत का कार्य शुक्रवार, 19 सितम्बर को किया जाएगा।

अधिशाषी अभियंता नितेश सागर ने बताया कि नयाशहर ज़ोन, नत्थूसर ज़ोन, लक्ष्मीनाथजी ज़ोन, मुक्ता प्रसाद ज़ोन, एमपी कॉलोनी जोन और रामपुरा जोन उन्होंने नागरिकों से इस अवधि में आवश्यक जल संग्रहण पूर्व में सुनिश्चित कर करने एवं जल के विवेकपूर्ण उपयोग में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि जनहित में यह कार्य शहरवासियों को बेहतर जल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है।

Join Whatsapp