बीकानेर: पेयजल आपूर्ति बाधित, आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कार्यालय के जड़ा ताला

बीकानेर: पेयजल आपूर्ति बाधित, आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कार्यालय के जड़ा ताला

बीकानेर। श्रीकोलायत उपखंड के कोलासर ग्राम पंचायत में पानी की किल्लत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज गर्मी की अभी शुरुआत नहीं हुई। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज गांव में पानी की किल्लत होने लगी है। जलदाय विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लंबे समय से कोलासर ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में जलदाय विभाग की ओर से सुचारू रूप से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पाइप लाइनें भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण महंगे दामों में पानी पीने मजबूर है। पशुधन पानी को लेकर भटक रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |