बीकानेर: अब इस तारीख से शहर में होगी पेयजल कटौती

बीकानेर: अब इस तारीख से शहर में होगी पेयजल कटौती

बीकानेर. नहरबंदी के बाद बीकानेर में भी पेयजल कटौती होगी लेकिन बीछवाल और शोभासर जलाशय को नहर से 3 दिन पानी और मिल रहा है इसलिए अब 8 मई की जगह 11 मई से शहर में पेयजल कटौती होगी। जलदाय विभाग ने पहले 8 मई से शहर में पेयजल कटौती करने का निर्णय लिया था।

इसमें बीछवाल जलाशय में विषम और शोभासर जलाशय में सम तारीखों को जलापूर्ति करने का निर्णय किया, लेकिन कंवरसेन और गजनेर लिफ्ट से दोनों ही जलाशय को अभी 3 दिन पानी और मिलने की स्थिति बन गई है। इसलिए जलदाय विभाग ने कटौती 3 दिन और टाल दी है। अब पेयजल कटौती 11 मई से शुरू होगी।

 

11 मई को शोभासर जलाशय से जुड़े इलाके में जलापूर्ति होगी और 12 मई को बीछवाल इलाके में जलापूर्ति होगी। इसी तरह 12 मई को शोभासर जलाशय में कटौती होगी और 13 मई को बीछवाल जलाशय से जुड़े इलाकों में कटौती शुरू होगी।
यानी जिस एरिया में 11 मई को पानी आएगा वहां पारा को कटौती और जहां 12 को पानी आएगा वहां 11 को कटौती शुरू हो जाएगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश राजपुरोहित ने बताया की कटौती पहले 8 से ही प्लान थी लेकिन नहर से पानी 3 दिन और मिल गया। पहले यह पानी नहर बंदी के बीचो-बीच देने वाले थे लेकिन उस पानी का मिस यूज हो जाता है और चोरी भी हो जाता है। इसलिए उस पानी को अभी ले लिया इसलिए कटौती 3 दिन और बढ़ा दी गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |