
नहरबंदी 31 मई तक 21 दिन और रहेगा पेयजल संकट






बीकानेर। बीकानेर छह जून को पहुंचेगा पानी, प्रेशर कम होने से टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा पानी, लोग परेशानराजस्थान और पंजाब सरकार के बीच सहमति के बाद नहरबंदी की खत्म होने की तिथि तय कर दी गई है। अब 31 मई को हरीके बैराज सेपारी छोड़ा जाएगा, जो छह जून तक बीकानेर पहुंच जाएगा। यानी शहरवासियों को 21 दिन तक और पेयजल संकट से जूझना होगा। नहर सेजलाशयों को पानी मिलना 4 मई को बंद हुआ तो इसलिए लोगों को आशंका थी कि कहीं नहरबंदी चार या पांच जून को समाप्त ना हो। ऐसाहुआ तो रास्ते के छह दिन मिलाकर 10 जून के बाद ही पानी आएगा। लेकिन नहर विभाग ने पंजाब से बात कर आखिर 31 मई को हरिके सेपानी छुड़वाने की सहमति बनवा ली।
हरिके से 31 मई को पानी छूटे को छह जून तक बीकानेर के दोनों जलाशयों में पानी आ जाएगा। वैसे तो बीकानेर तक पानी आने में 7 दिनलगते हैं लेकिन इस बार राजस्थान फीडर की आरडी 220 में पानी भरा हुआ है। इसलिए पानी को फ्लो आसानी से मिलेगा और तेज गति सेपानी आगे बढ़ेगा। नहर विभाग की ओर से नहरबंदी खत्म होने की तिथि तय होने के साथ ही जलदाय विभागऔरशहरवासियों ने राहत कीसांस ली है क्योंकि जलदाय विभाग के पास अभी इतना पानी है कि 21 दिन जलापूर्ति कर सके। बीछवाल में सवा छह मीटर के आसपासपानी है जबकि शोभासर में साढ़े पांच मीटर। इस लिहाज से बीते दो सालों की तुलना में हालात नियंत्रण में हैं। पीएचईडी को इसलिए चिंताथी कि अगर हरिके से चार या पांच जून को पानी छोड़ा जाता तो यहां आते-आते 10 या 11 जून हो जाती और फिर बीकानेर समेत जोधपुरऔर कुछ अन्य शहरों में हालात बेकाबू हो जाते। पूरा प्रशासनिक अमला इसलिए भी इस बार सतर्क है क्योंकि इसी साल विधानसभा चुनावहोने हैं।31 मई को हरिके से पानी छूट जाएगा। क्योंकि पानी राजस्थान फीडर में आरडी 220 में भरा हुआ है। इसलिए फ्लो शुरू से ही मिल जाएगाऔर यहां तक आने में एक से डेढ़ दिन कम लगेगा। छह जून तक पानी आ जाना चाहिए। – अमरजीत मेहरड़ा, चीफ इंजीनियर जल संसाधन


