Gold Silver

बीकानेर: भीषण गर्मी में इन गांवों में पेयजल संकट

बीकानेर। लूणकरनसर में भीषण गर्मी में गांवों में पेयजल संकट के साथ बिजली कटौती से हालात बिगड़ रहे है। पहले से अपर्याप्त जलापूर्ति के चलते बिजली का अभाव कोढ़ में खाज की स्थिति पैदा कर रही है। पानी के अभाव में गांवों में लोगों को तन झुलसाने वाली गर्मी में बंदोबस्त करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते कुप्रबन्धन से तहसील दर्जनभर गांवों में पेयजल किल्लत की स्थिति बनी है। इससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

तहसील के ग्राम लखावर, अजीतमाना व शुभलाई में भयंकर किल्लत के हालात है तथा प्यास के चलते पशुधन मरणासन्न हालात में होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार द्वारा काम नहीं करने से करोड़ों की राशि खर्च होने के बावजूद भीषण गर्मी में ग्रामीणों को जलसंकट झेलना पड़ रहा है। ऐसे ही हालात भीषण गर्मी में ग्राम खोखराणा, खिलेरियां, डूडीवाली, कुजटी, खारी, रेखमेघाणा समेत कई गांवों में बने हुए है। इन गांवों में तपती दुपहरी में ग्रामीणों को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जतन करते देखा जा सकता है। पानी की किल्लत के कारण मवेशियों की हालत दयनीय बनी है।

Join Whatsapp 26