
बीकानेर में पेयजल संकट, इंदिरा गांधी नहर में कल से नहरबंदी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इंदिरा गांधी नहर में रखरखाव के चलते 21 मार्च से 19 मई तक साठ दिन की नहर बंदी के चलते बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में पेयजल संकट खड़ा हो सकता है। एक महीने तक नहर में पीने का पानी आएगा लेकिन एक महीने बाद वो भी बंद हो जाएगा, ऐसे में पहले से रखे पानी का ही वितरण होगा। नहर विभाग और जलदाय विभाग के अधिकारी इस संकट से उबरने के लिए तैयारी कर रहे हैं। न सिर्फ बीकानेर बल्कि हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर व बाड़मेर तक पेयजल का संकट खड़ा हो सकता है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |