Gold Silver

बीकानेर: नहर में नहीं छोड़ा पानी, गर्मी में गांवों में गहराया पेयजल संकट

बीकानेर। इंदिरा गांधी मुख्य नहर की आरडी 961 से निकलने वाली चारणवाला ब्रांच में अब तक पानी नहीं छोड़ने से गांवों पेयजल संकट गहरा गया है। नहरबंदी के बाद अधिकतर नहरों में पानी शुरू हो गया है, लेकिन चारणवाला ब्रांच से जुड़ी माइनरों में पानी नहीं छोड़ने से किसानों व आमजन परेशानी हो रही है। आरडी 961 से निकलने के बाद खेती व पेयजल के लिए नहर एकमात्र प्रमुख स्रोत होने के कारण लोग इस पर निर्भर है, लेकिन नहर में पानी आने के बाद भी इस ब्रांच के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और खेती तो दूर पीने का पानी भी नहीं छोड़ा गया। ग्रामीणों ने बताया कि नहर में पानी को लेकर कई बार नहर विभाग के अधिकारियों, स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है। नहर में पानी नहीं आने के कारण चारणवाला ब्रांच से जुड़ी जल जीवन मिशन योजना भी नकारा साबित हो रही है। करोड़ों की राशि से गांवों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए बनी योजना में जब नहर से पानी ही प्राप्त नही हो रहा है तो नकारा साबित हो रही है। इस नहर से फुलासर छोटा, चारणवाला, फुलासर बड़ा, नारायणसर, गोगड़ियावाला, बीकमपुर, गोडू, गज्जेवाला, रणजीतपुरा क्षेत्र के किसान व लोग कृषि व पेयजल को लेकर जुड़े हैं, लेकिन तेज गर्मी में पानी की आपूर्ति नहीं होने से रोष है।

Join Whatsapp 26