बीकानेर: शहर के यह मोहल्ले टेल पर, यहां सबसे ज्यादा पेयजल संकट

बीकानेर: शहर के यह मोहल्ले टेल पर, यहां सबसे ज्यादा पेयजल संकट

बीकानेर। नहरबंदी के आखिरी 14 दिन पानी की किल्लत बढ़ेगी। शहरी क्षेत्र के 28 मोहल्लों में टेल एंड के 5000 और ग्रामीण इलाकों के 4500 लोगों को पानी की कमी से सबसे ज्यादा जूझना पड़ेगा। नहरबंदी खत्म होने के बाद जून के प्रथम सप्ताह में बीकानेर जिले को पानी मिलेगा। तब तक करीब 14 दिन पेयजल की किल्लत रहेगी और टेल एंड के इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसे देखते हुए प्रशासन और पीएचईडी ने टेल एंड के इलाके चिह्नित कर लिए हैं और वहां टैंकर से पेयजल सप्लाई की तैयारियां की जा रही हैं। शहर में एक दिन छोड़कर और ग्रामीण इलाकों में दो-तीन में पेयजल सप्लाई की जा रही है। नहरबंदी के अंतिम दिनों में शहर के दोनों जलाशयों और ग्रामीण एरिया में डिग्गियों में पानी पेंदे पर पहुंचने लगेगा। ऐसे में सप्लाई का समय और प्रेशर कम कर और कटौती की जा सकती है। बीछवाल और शोभासर जलाशयों में 1500-1500 एमएल पानी की क्षमता है। अब तक पीएचईडी ने शहर और ग्रामीण इलाकों में मैनेज कर बेहतर तरीके से पानी की सप्लाई की है। लेकिन, नहरबंदी के अंतिम दिनों में परेशानी आ सकती है। बीछवाल और शोभासर में जल स्तर 5.50 से 3.65 मी. पहुंच गया है। दोनों जलाशयों में 55 से 60 प्रतिशत पानी है जो 14 दिन के जरूरत पूरी करेगा। सब कुछ ठीक रहा तो पेयजल सप्लाई में परेशानी नहीं आएगी। लेकिन, पिछली बार की तरह नहर टूटी और पानी मिलने में देरी हुई तो संकट खड़ा हो सकता है। उस्तों का मोहल्ला, लुहारों का मोहल्ला, सिटी कोतवाली के पीछे, भादाणी तलाई, एमआर होटल, कसाई मोहल्ला, पट्टी पेड़ा, रानीबाजार, सुदर्शनानगर, चूनगरों का मोहल्ला, दाऊजी मंदिर गली, अजीत फाउंडेशन के पास, बेनीसर बारी, नाइयों की गली, दफ्तरी चौक, जंभेश्वर नगर, सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, कादरी कॉलोनी, छोटा राणीसर बास, अमरपुरा बास, नायकों का मोहल्ला, , इंदिरा चौक, हरिजनों की गुवाड़ के 10 घर, अमरसिंहपुरा, रथखाना की तीन गलियां, आंबेडकर कॉलोनी गली नंबर 6 व 8, तिलक नगर की दो गलियां, चौधरी कॉलोनी की 5 नंबर गली।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |