बीकानेर में यहां गहराया पेयजल संकट

बीकानेर में यहां गहराया पेयजल संकट

बीकानेर। महाजन के समीपवर्ती असरासर गांव में पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति लड़खड़ाने से ग्रामीण पानी के संकट का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों को महंगे दामों पर टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। गांव के आदेश गुरिया ने बताया कि गांव में पिछले एक पखवाड़े से पानी की आपूर्ति अस्त व्यस्त है। नहरबंदी के चलते विभाग द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं करने के कारण ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल नहर में पानी चलने के बाद भी गांवों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पशुधन बाहुल्य वाले गांव में लोग 500 रुपए टैंकर के हिसाब से पानी मंगवाने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि एक टैंकर पानी मुश्किल से चार दिन होता है। पेयजल के अभाव में गांव में बने जीएलआर व खेलियां खाली है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी पानी की आपूर्ति बाधित होने से आगामी दिनों में हालात खस्ता होने की आशंका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व विभाग के अधिकारियों को जल संकट से अवगत करवाकर आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |