बीकानेर के तीन नामी गोल्ड माफियाओं के पर शिंकजा कसने के लिये डीआरआई ने डाला डेरा, किसी भी वक्त हो सकती है कार्यवाही - Khulasa Online बीकानेर के तीन नामी गोल्ड माफियाओं के पर शिंकजा कसने के लिये डीआरआई ने डाला डेरा, किसी भी वक्त हो सकती है कार्यवाही - Khulasa Online

बीकानेर के तीन नामी गोल्ड माफियाओं के पर शिंकजा कसने के लिये डीआरआई ने डाला डेरा, किसी भी वक्त हो सकती है कार्यवाही

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गोल्ड तस्करों पर शिंकजा कसने के लिये डीआरआई की टीम ने बीते सप्ताहभर से बीकानेर में डेरा डाल रखा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते माह डीआरआई ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर के एक युवक को तस्करी के करीब एक करोड़ रूपये के गोल्ड के साथ पकड़ा था। रौनक सोनी नामक इस युवक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह बीकानेर के तीन नामी गोल्ड माफियाओं के लिये तस्करी का सोना लेकर बीकानेर आ रहा था। टीम डीआईआर अब इन्ही तीनों गोल्ड माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिये बीकानेर में डेरा डाले बैठी है। इस सिलसिले में टीम डीआरआई ने बीते सप्ताह नजदीकी गांव करमीसर में एक गोल्ड माफिया के ठिकाने पर दबिश दी लेकिन कार्यवाही की भनक लगने के बाद गोल्ड माफिया मौके से फरार हो गया। गोल्ड तस्करी के इस मामले में सियासी पार्टी से जुड़े एक बड़े नेता का नाम भी सामने आया है। डीआरआई की इस कार्यवाही से बीकानेर के गोल्ड तस्करी जगत में खलबली सी मची हुई है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26