तेज अंधड़ व बारिश में भीगे किसानों के सपने, विधुत पोल गिरे

तेज अंधड़ व बारिश में भीगे किसानों के सपने, विधुत पोल गिरे

महेश देरासरी
महाजन कस्बे व आस पास के ग्रामीण अंचलों में  रात तेज अंधड़ व बारिश से खलिहान में रखी फसलों की ढेरियां अंधड़ के साथ उड़ गई। वहीं खड़ी फसल को भी भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा कई विधुत पोल भी तूफान की भेंट चढ़ गए। कटी हुई फसल उजड़ने से किसान आंसू बहा रहे है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात मौसम का मिजाज फिर बदल गया। तेज अंधड़ के बाद बरसात शुरू हो गई। तेज अंधड़ ने सुई के खेतों में किसानों का काफी नुकसान हुआ है। खलिहानों में रखी सरसो व चने की ढेरियां तेज तूफान की भेंट चढ़ गई। फसले उजड़ने पर किसान अपनी किस्मत पर आँसू बहा रहे है। बारिश ने किसानों के सपने पानी मे भीगा दिए है। वहीं महाजन क्षेत्र में तेज अंधड़ से दुकानों के टीन शेड उड़ गए। वहीं विधुत पोल धराशाही हो गए। जिससे क्षेत्र में विधुतापूर्ती ठप हो गई। विद्युत विभाग करीब 12 घंटे बाद विद्युत सप्लाई को पुरुष कर पाए। पिछले कई दिनों से कभी बारिश, कभी ओलावृष्टि तो कभी तेज अंधड़ के साथ बदले मौसम के मिजाज से हर बार किसानों को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। किसान अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं और पकी पकाई फसल को उजड़ते हुए देख रहे हैं।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |