पीया जहर, कहा- पुलिस भतीजी को नहीं ढूँढ रही, इसलिए मुझे मरना पड़ेगा, हालत गंभीर

पीया जहर, कहा- पुलिस भतीजी को नहीं ढूँढ रही, इसलिए मुझे मरना पड़ेगा, हालत गंभीर

खुलासा न्यूज़ । किडनैप की गई नाबालिग भतीजी को डेढ़ महीने बाद भी नहीं खोजने से नाराज एक बुजुर्ग ने एसएचओ को फोन किया और जहरीला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर शनिवार देर शाम परिजनों ने उसे गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग का आईसीयू में इलाज चल रहा है। इससे पहले उसने बड़े भाई से कहा कि पुलिस भतीजी को खोजने की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए मुझे मरना पड़ेगा। मामला चूरू जिले के रतननगर थाना इलाके के गांव हुणतपुरा का है।

अस्पताल में पीड़ित के बड़े भाई नाथूराम ने बताया कि गांव हुणतपुरा से 29 अक्टूबर की रात को 12वीं क्लास की साढे़ 17 साल की नाबालिग छात्रा हो गई। नाबालिग का पिता भादरराम विदेश में काम करता है। इसलिए उसके ताऊ सूरजाराम (56) ने 30 अक्टूबर को रतननगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी नाबालिग भतीजी 29 अक्टूबर की रात में किसी समय घर से चली गई। रिपोर्ट में शक जाहिर किया गया था कि उसका रिश्तेदार नवीन निवासी जोधा का बास और नरेश निवासी दिनारपुरा ने उसकी भतीजी का किडनैप कर लिया। रतननगर पुलिस ने किडनैप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मगर अब तक ना तो नाबालिग का कोई सुराग लगा और ना ही किडनैप करने वाले युवकों का कोई सुराग लगा।पुलिस का कहना है कि इस मामले में भी छानबीन की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |