नाटक कोर्ट मार्शल का मंचन 5 जनवरी को






बीकानेर । राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं आर्टिस्ट संस्था बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में मासिक नृत्य योजना प्रदर्शन के तहत संस्था स्वदेश दीपक के लिखे बहुचर्चित नाटक कोर्ट मार्शल का मंचन दलीप सिंह भाटी के निर्देशन में 5 जनवरी को टाऊन हॉल बीकानेर में शाम 6.30 बजे मंचन होगा। संस्था के निर्देशक दलीप सिंह भाटी ने बताया कि सेना की पृष्ठ भूमि पर आधारित इस नाटक में हत्या के आरोप में रामचन्द्र पर कोर्ट मार्शल का ट्रायल चलता है। इस नाटक में पंकज व्यास, विनोद पारीक, मुकेश शर्मा, अमित पारीक, आमिर हुसैन, काननाथ, गोपाल व्यास, संजीव, सोनू पंजाबी अभिनय कर रहे है। प्रकाश और संगीत परिकल्पना दीपांकर चौधरी की रहेगी।


