
डॉ वाहिद व सैयद अनवर का हुआ सम्मान





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कासमी वैल्फैयर द्वारा मुहम्मद की संक्षेप जीवनी पर आधारित स्मृति चिन्ह भेंट कर एड सैय्यद अनवर अली व प्रिंसिपल नर्सिंग स्कूल पी.बी.एम हॉस्पिटल डॉ. अब्दुल वाहिद का सम्मान किया। मुफ्ती सद्दाम हुसैन कासमी ने बताया इस महीने कई लोगों को यह स्मृति चिन्ह देने का इरादा किया है। जिन मे कुछ को दे चुके और कुछ और को देंगें ताकि हजऱत मुहम्मद की पैदाईश के महीने में उनकी शिक्षाओं का चर्चा करके इंसानियत का जज्बा पैदा हो सके। इस मौके पर मुफ्ती नजमुल हक्क,हाफिज़ अ. सलाम, कारी उबैद, हाफिज आरिफ,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद इमरानअकबर चौधरी आदि मौजूद रहे।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |