
डॉ. विनोद कुमार ने किया 100वां सफलतापूर्वक ऑप्रेशन






नोखा। (पुखराज शर्मा) मांगीलाल बागड़ी राजकीय जिला अस्पताल में सर्जन डॉ विनोद कुमार घोडेलया की नियुक्ति के पश्चात अस्पताल में आज बुधवार को 100वां ऑप्रेशन सफलतापूर्वक किया गया हे जिसमे मुख्यता से हर्निया,अपेंडिक्स,मस्से व विभिन्न प्रकार के गांठो का ऑप्रेशन किया गया। निश्चेतन का कार्य डॉ जयनारायण बिश्नोई,डॉ सुंदरलाल धारणिया द्वारा किया गया। इस दौरान टीम में ऑप्रेशन सहायक दानसिंह राठौड़,आसूसिंह,परबतसिंह रहे। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ श्याम बजाज,चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील बोथरा,कार्यवाहक प्रभारी डॉ रामचन्द्र बिश्नोई सहित स्टाफ मौजूद रहे


