डॉ. स्वामी ने मध्य रात्रि में कॉम्पलेक्स इन्टरवेन्शन कर बदला दिल का स्वरूप

डॉ. स्वामी ने मध्य रात्रि में कॉम्पलेक्स इन्टरवेन्शन कर बदला दिल का स्वरूप

बीकानेर। सादुलगंज पॉलिटेक्निकल कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. बी. एल. स्वामी ने हृदय रोग के गंभीर मरीज के दिल में हार्ट अटैक आने पर एक स्टंट लगाया, फिर ईको में पता चला कि मरीज के दिल में एक बड़ा छेद (ए.एस.डी.) भी है, तो बिना किसी बड़ी चीरफाड़ के पिन होल छेद से 24 द्वद्व की छतरी भी लगायी। इस प्रकार यह 57 वर्षीय मरीज बीकानेर संभाग का पहला केस है जिसमें दिल में एक स्टंट एवं एक छतरी (डिवाइस) एक साथ दिल में दिखायी देगी। इस प्रकार डॉ. स्वामी ने यहएक और नया कारनामा सफलता पुर्वक कर दिखाया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |