
डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक का पदभार संभाला, बताई प्राथमिकताएं





डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक का पदभार संभाला, बताई प्राथमिकताएं
महाविद्यालय की ख्याति राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना रहेगा लक्ष्य- प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को नवनियुक्त प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने गुरुवार को पद भार संभाल लिया है। डॉ. सुरेंद्र कुमार इससे पूर्व पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही चिकित्सा संस्थान की ख्याति को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा मुख्य लक्ष्य एसपी मेडिकल कॉलेज को न केवल राजस्थान का अग्रणी चिकित्सा संस्थान बनाना, बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता का प्रतीक स्थापित करना है। इसके लिए डॉक्टर्स, स्टॉफ और छात्रों के सहयोग से शोध, शिक्षा और रोगी सेवा में नई ऊंचाइयों को छुआ जाएगा।’ पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कॉलेज के डॉक्टर्स, फैकल्टी मेंबर्स, नर्सिंग स्टॉफ और प्रशासनिक कर्मचारियों ने डॉ. सुरेंद्र कुमार का हार्दिक स्वागत किया।

