
डॉ.सोनू शिवा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित , राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लिए ख़ुशी एवं गर्व के क्षण



डॉ.सोनू शिवा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित , राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लिए ख़ुशी एवं गर्व के क्षण
बीकानेर,17 नवम्बर, 2025l राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.सोनू शिवा को अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल द हेग- नीदरलैंड में सिनेमाई उत्कृष्टता में उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है । इस फ़िल्म फेस्टिवल का दिनांक 8 एवं 9 नवंबर,2025 को हेग, नीदरलैंड में आयोजन हुआ । इस फ़िल्म फेस्टिवल में डॉ.सोनू शिवा ने जूरी के रूप में विश्व की सैकड़ो फ़िल्मों में से 12 विशेष फ़िल्मों के चयन का कार्य भी किया। फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान डॉ. शिवा ने फ़िल्म विषय पर मास्टर क्लासेज में अभिनय, नाटक लेखन एवं संस्कृति तथा फ़िल्म बजटिंग एवं फाइनेंस विषय पर अपना व्याख्यान भी प्रदान किया ।
उल्लेखनीय है कि डॉ.सोनू शिवा को इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में भारत से जूरी मेम्बर के रूप में आमंत्रित किया गया था ।
डॉ. सोनू शिवा को अपने मूल विषय अंग्रेज़ी के साथ फ़िल्म स्टडीज़ के क्षेत्र में भी महारत हासिल है ।आपके फ़िल्म स्टडीज पर देश-विदेश के ख्यातनाम जर्नल्स एवं पत्रिकाओं में आलेख भी प्रकाशित हुए हैं और वर्तमान में आपके निर्देशन में फ़िल्म स्टडीज विषय पर शोधकार्य भी प्रगति में है ।
डॉ. शिवा को इससे पूर्व में भी अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल देहली में भी फ़िल्म स्टडीज के क्षेत्र में भी सम्मान प्राप्त हो चुका है ।
डॉ. सोनू शिवा के सम्मानित होने पर प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने प्रसन्नता जताई और इसे महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया ।




