डॉ. शर्मा ने संभाला प्राचार्य का पदभार

डॉ. शर्मा ने संभाला प्राचार्य का पदभार

खुलासा न्यूज बीकानेर। डॉ. शिशिर शर्मा ने सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पद पर बुधवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यग्रहण कर लिया है। उन्होनें कहा कि महाविद्यालय में शिक्षण, सफाई, पेयजल, खेलकूद सहित ऐसी सभी समस्याओं का निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। जिससे कि विद्यार्थियों को आन्दोलनरत नहीं होना पड़े।उन्होनें महाविद्यालय के सभी घटकों को साथ लेकर चलने की दृढ़ इच्छा शक्ति प्रकट की। इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. रविन्द्र मंगल, डॉ. जी.पी.सिंह, डॉ. संध्या जैन, डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. ए.के.यादव, डॉ. मोहम्मद हुसैन, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ.अरविन्द शर्मा, डॉ. साधना भण्डारी, डॉ. अरूणा सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य, छात्र संघ अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार, श्री रामनिवास कूकणा सहित विभिन्न छात्र नेताओं ने डॉ. शिशिर शर्मा को बधाई प्रेषित की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |