
डॉ. संतोष ने हार्ट महिला मरीज के सफल डिलीवरी करवाकर उसकी जान बचाई






बीकानेर। शहर की जानमानी संभव अस्पताल एक बड़ा नाम है जहां महिलाओं की हर समस्याओं का समाधान किया जाता है। असंभव को संभव करता है संभव अस्पताल ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें महिला हार्ट की समस्या से ग्रसित थी जिसमें उसका इस समस्या से निजात दिलाई।असंभवता मे संभवता का प्रयास मरीज भंवरी पत्नी तारा चंद सुथार निवासी जयसिंह देसर मगरा बीकानेर, हार्ट की समस्या से ग्रसित थी । इन्होने वेल रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन करवा रखा था साथ मे मरीज गर्भवती थी इस प्रक्रिया मे खून का थक्का बनने का डर रहता जिसके तहत मरीज की डिलीवरी करवाने मे उसकी जान को खतरा रहता है मरीज ने अलग अलग हॉस्पिटल मे जाकर पता किया परन्तु उनको जयपुर, दिल्ली जाने की सलाह दी गई,इस प्रकार के ऑपरेशन बीकानेर संभाग मे बहुत कम होते है मरीज को जयपुर दिल्ली जाने की सलाह दी जाती है लेकिन मरीज ने डॉ संतोष सुथार से सलाह करके डॉ संतोष सुथार पर भरोसा करके संभव हॉस्पिटल मे अपना ऑपरेशन करवाने के लिए रजामंदी दी । डॉ संतोष सुथार, डॉ सुमन सिंह, डॉ जय किसन सुथार और नर्सिंग कर्मचारी जगदीश, अरुणा जांगिड़ की देख रेख मे मरीज भंवरी का प्रसव सफल रूप से करवाया मरीज को 2 दिन ढ्ढष्ट मे देख रेख मे रखा गया 7अब माँ और बच्चे दोनों स्वस्थ है 29/02/2024 को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई ।


