Gold Silver

संभव हॉस्पीटल की डॉ. संतोष ने दुर्गा की बचाई जान, करवाई सफल डिलीवरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अपने नाम को सफल साबित करती हुई संभव हॉस्पिटल आज बीकानेर में सबसे सफलतम उपचार उपलब्ध करवाने वाले संस्थानों में अग्रिम पंक्ति पर काबिज है और ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि चिकित्सा क्षेत्र में जोखिम भरे उपचारों को भी बड़ी ही सरलता से मुमकिन कर मरीजों को सेहत का तोहफा देना इनकी प्रतिबद्धता है।

अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए संभव हॉस्पिटल की डॉ. संतोष सुथार ने एक महिला के उपचार में अपनी सूझबूझ एवं अनुभव के बदौलत बड़ी सफलता अर्जित की है। दुर्गा देवी नाम की महिला की प्रेग्नेंसी से जुड़ा हुआ मामला था किंतु समस्या यह थी कि महिला अनेक रोगों जैसे लीवर की खराबी, तिल्ली का बढ़ा हुआ होना, खून की कमी आदि से ग्रसित थी और इसके चलते कोई भी अस्पताल महिला की डिलीवरी करवाने का जोखिम उठाना नहीं चाहता था।

अनेक चिकित्सकों तथा अस्पतालों से निराश होने के बाद दुर्गा देवी ने संभव हॉस्पिटल में डॉ. संतोष सुथार से परामर्श लिया। मरीज को सभी जगह से जयपुर अथवा दिल्ली के हायर सेंटर जाने की सलाह ही मिली परन्तु डॉ. संतोष ने स्थिति गम्भीर होने के बावजूद भी बीकानेर में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। अगर यह निर्णय तुरंत न लिया जाता तो मरीज की जान भी जा सकती थी।

जुलाई माह की 25 तारीख को डॉ. सन्तोष ने दुर्गा देवी का सफल ऑपरेशन किया परन्तु खून की कमी होने के कारण ऑपरेशन पूर्व मरीज को एसडीपी व एफएफपी लगवाई गई। सफलता से अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन की बदौलत न केवल दुर्गा देवी की जान ही बच पाई बल्कि उसके घर खुशियों की किलकारी भी गूंज उठी। ऑपरेशन की सफलता के पश्चात कुछ ही दिनों में सेहत में सुधार देखकर मरीज को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। दुर्गा देवी और उसके परिजनों ने डॉ. संतोष सुथार के प्रयासों के लिए चिकित्सक तथा अस्पताल स्टाफ दोनों का आभार प्रकट किया।

टीम
डॉ संतोष सुथार
एनेस्थेटिस्ट डॉ सुमन चौधरी
स्टाफ , जगदीश ,सौरभ, ममता ,प्रतिमा,गायत्री,
प्रियंका

Join Whatsapp 26