[t4b-ticker]

लूणकरणसर विधानसभा से डॉ राजेंद्र मुंड ने ठोकी ताल कांग्रेस से

। खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। पीसीसी सचिव डॉ राजेंद्र मुंड और महिपाल सारस्वत किसान नेता दोनों ने मिलकर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत लूणकरणसर से शुरुआत की फिर ढाणी भोपालाराम ,सहजरासर, छोटा ,सहजरासर बड़ा, कुजटी, खारी ,करणीसर ,मौलानिया, कतरियासर, रानीसर, बबंलू, नोरंगदेसर, नापासर ,सीथंल ,होते हुए मूंडसर पहुंचे। गांव वासियों ने डॉक्टर राजेंद्र मुंड से कहा टिकट लेकर आओ विधानसभा से जीता कर भेजेंगे। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे से प्रत्येक गांव में स्वागत सत्कार किया गया।

Join Whatsapp