
डॉ. राजेन्द्र बाबू दुबे होंगे स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलगुरू




डॉ. राजेन्द्र बाबू दुबे होंगे स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलगुरू
बीकानेर। गुरुवार को राज्यपाल, राजस्थान एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने डॉ. राजेन्द्र बाबू दुबे को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का कुलगुरू नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार डॉ. दुबे वर्तमान में महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय में डीन पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से की गई है। डॉ. राजेन्द्र बाबू दुबे कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, इस पद पर रहेंगे। यह नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी द्वारा सतर्कता अनापत्ति प्रस्तुत किए जाने के अधीन रहेगी।




