
अगले हफ्ते बीकानेर स्पोट्र्स समिट का होगा आयोजन, डॉ नीरज के पवन होंगे मुख्य अतिथि







अगले हफ्ते बीकानेर स्पोट्र्स समिट का होगा आयोजन, डॉ नीरज के पवन होंगे मुख्य अतिथि
बीकानेर बीकानेर स्पोट्र्स समिट 2025 का आयोजन आगामी 27 मार्च 2025 को होगा। यह इवेंट नंद लाल जोशी चेरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। 27 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे बीकानेर के जिला उद्योग केंद्र सभागार में बीकानेर में खेल प्रतिभाएं और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विषय पर संवाद होगा, इस संवाद का हिस्सा होंगे राजस्थान स्पोट्र्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ नीरज के पवन, डॉ नीरज स्पोट्र्स में बीकानेर का टैलेंट कैसे ग्लोबल स्टेज तक पहुंचे, इस विषय पर अपनी बात रखेंगे। इस स्पोट्र्स समिट को भारत के तीरंदाजी कोच अनिल जोशी कॉर्डिंनेट कर रहें है।


