Gold Silver

खुलासा कार्यालय में डॉ नांगल ने फहराया तिरंगा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश में जंगे ए आजादी की धूम के चलते खुलासा न्यूज कार्यालय में भी कैंसर विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र नांगल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ नांगल ने कहा कि यह दिन हमें देश की आजादी के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग, समर्पण और उनकी शहादत की याद दिलाता है। हम सब उनके इस बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं। वर्तमान परिस्थितियों में हमें देश के लिये तैयार रहना चाहिए। सम्पादक जयनारायण बिस्सा ने कहा कि आजादी के पर्व पर हमें अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। इस मौके पर निदेशक कुशाल सिंह मेडतिया,उपसंपादक शिव भादाणी,वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी,विमल छंगाणी,कमलकांत शर्मा,राजेश छंगाणी.दिनेश जोशी,अनिल रावत,सुमित व्यास,अलंकार गोस्वामी,परिमल हर्ष,हर्षित बिस्सा,अपूर्वा,आकांक्षा सहित अनेक जने मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26