[t4b-ticker]

बीकानेर के डॉ. नंदलाल भारवानी को RPSC परीक्षा में बड़ी सफलता, ऑर्थोपेडिक्स में हासिल की प्रथम रैंक

बीकानेर के डॉ. नंदलाल भारवानी को RPSC परीक्षा में बड़ी सफलता, ऑर्थोपेडिक्स में हासिल की प्रथम रैंक

बीकानेर। बीकानेर के लिए गर्व की खबर सामने आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की परीक्षा में शहर के डॉ. नंदलाल भारवानी ने ऑर्थोपेडिक्स विषय में प्रथम रैंक हासिल कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ ही उनका सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर चयन हुआ है। सरल और संजीदा स्वभाव के धनी डॉ. नंदलाल भारवानी की इस सफलता पर शहर में खुशी का माहौल है। चयन की खबर सामने आते ही उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है।

डॉ. भारवानी ने गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट से अस्थि (बोन) एवं सॉफ्ट टिश्यू ट्यूमर में फेलोशिप भी प्राप्त की है, जो उनकी विशेषज्ञता और मेहनत को दर्शाता है। उनकी इस उपलब्धि पर बीकानेर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। विजय ऐलानी, शिवरत्न अग्रवाल (फन्ना बाबू), डालचंद भूरा, मनीष सुराणा, किशोर भारवानी, कमलेश सत्यानी, दौलत प्रेमजानी, सुशील बंसल, सतीश मूटरेज़ा सहित अनेक डॉक्टर्स और गणमान्य लोगों ने डॉ. नंदलाल भारवानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. भारवानी की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।

Join Whatsapp