
डॉ मोदी केंद्रीय क्षय अनुभाग दल में शामिल






बीकानेर। केंद्रीय क्षय अनुभाग के एक दल में बीकानेर के डॉ सी एस मोदी शामिल होंगे। भारत सरकार के केन्द्रीय क्षय अनुभाग का एक दल झारखंड राज्य का दौरा 2 मार्च से 6 मार्च तक करेगा व रास्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट मुख्य स्वास्थ्य सचिव को देगा , इसके लिए बीकानेर के डॉ सी एस मोदी का चयन हुआ है। डॉ मोदी ने बतायाकि मैं ईस्ट सिंहभूम व रांची में दल के साथ काम करूंगा।


