
डॉ मीणा होंगे बीकानेर के सीएमएचओ,उच्च न्यायालय से मिला न्याय






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना काल अपने कार्य के प्रति समर्पित रहने वाले डॉ बी एल मीणा बीकानेर के सीएमएचओ रहेंगे। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आगामी आदेशों तक डॉ मीणा बीकानेर सीएमएचओ के पदभार से कार्यमुक्त नहीं होंगे। 30 दिसंबर को मीणा का बीकानेर से हनुमानगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया था। वहीं नागौर सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप को बीकानेर लगाया गया। इसके बाद मीणा ने हाइकोर्ट में सिविल रिट पीटीशन दाखिल की। जिस पर ऑनरेबल जस्टिस ऑफ हाइकोर्ट दिनेश मेहता ने स्टे ऑर्डर जारी कर दिया। अब द्वितीय पक्षकारों को 27 जनवरी को जवाब दाखिल करना होगा।
उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा का ट्रांसफर उस वक्त किया गया जब वैक्सीनेशन शुरू होने वाला था। जबकि कोरोना काल में मीणा ने अपने समर्पण से खुद को साबित किया था। सूत्रों की मानें तो मीणा के ट्रांसफर के पीछे राजनीतिक कारण थे।
दोहरे सीएमएचओ का रिश्ता
आपको बता दे कि डॉ सुकुमार कश्यप जब नागौर में सीएमएचओ रहे। उस समय भी दो सीएमएचओ थे। एक बार फिर डॉ सुकुमार कश्यप जब बीकानेर के सीएमएचओ बने तो अब भी यहां दो सीएमएचओ होंगे। पहले डॉ कश्यप कोर्ट का स्टे लाएं थे और अब डॉ मीणा।


