
रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव में डॉ.महिपाल नेहरा दुबारा चुने गए अध्यक्ष






बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सोमवार को हुए चुनाव में डॉ.महिपाल नेहरा को दुबारा दुबारा अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने 280 वोट लिए जबकि प्रतिद्वंद्वी डॉ.शिवशंकर झंवर को महज 97 वोट ही मिले। ऐसे में 183 मतों से इकतरफा जीत दर्ज करवाई। तीन दिन से चल रहे चुनाव माहौल के बीच हालांकि सर्व सम्मति या निर्विरोध निर्वाचन के प्रयास चल रहे थे लेकिन ये सफल नहीं हुए। ऐसे में मतदान प्रभारी डॉ.दिनेश् झाझडिय़ा और कॉलेज की ओर से बनाए गए पर्यवेक्षक एनस्थेटिस्ट डॉ.मोहम्मद युनुस खिलजी की देखरेख में मतदान शुरू हुआ। देर शाम को मतगणना के बाद डॉ.नेहरा को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। डॉ.नेहरा ने कहा, चुनाव हो जाने का मतलब यह नहीं है कि रेजीडेंट्स में कोई मतभेद है। हम मरीजों के हित को सर्वोपरि रखते हुए रेजीडेंट्रस और हॉस्पिटल हित के मुद्दों पर सभी साथ मिलकर काम करते रहेंगे।


