[t4b-ticker]

डॉ महेश शर्मा निर्वचनकर्ता की हनुमान चालीसा का लोकार्पण

डॉ महेश शर्मा निर्वचनकर्ता की हनुमान चालीसा का लोकार्पण

बीकानेर के “वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ “डॉ. महेश शर्मा निर्वचनकर्ता की हनुमान चालीसा का लोकार्पण याज्ञिक सम्राट पंडित नथमल पुरोहित (शतायु) की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि देवी सिंह भाटी, विशिष्ठ अतिथि विश्राम मीणा संभागीय आयुक्त ,एवं संत श्री रामेश्वरानंद, व संत श्री विमर्शानंद गिरी, डॉ. सुमंत व्यास कुलपति राजू वास व गौ- भक्त देवकिशन चांडक के द्वारा टाउन हॉल बीकानेर में लोकार्पण संपन्न हुआ ।लोकार्पण से पूर्व सभी अतिथियों के द्वारा भगवान श्री राम दरबार की छवि पर माल्यार्पण ,मंत्रों से दीप प्रज्वलित कर विधिपूर्वक कार्यक्रम का आगाज किया गया। मंचासीन अतिथियों का शॉल, माला, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने अपने उद्बोधन में “संकट कटे मिटे सब पीड़ा” अति महत्वपूर्ण चोपाई बताया। दाता श्री रामेश्वरानंदजी ने कहा कि त्रेता युग में हनुमान जी का अवतरण हुआ। पवन पुत्र तो चारों युगों के देवता है, हनुमान जी शाश्वत है सनातन है, अविनाशी है,उन्होंने कहा कि डॉ. महेश शर्मा ने सरल व सौम्य भाषा में गूढ़ रहस्यों को समझाने का अच्छा प्रयास किया हैं । अधिष्ठाता संत श्री विमार्शनन्दगीरी ने कहा कि हम काम,क्रोध,मोह में खो जाते हैं,और तेरे मेरे में जीवन बिता देते हैं। हमारे डॉ.महेश शर्मा ने इस टाउन हॉल को हनुमानमय बना दिया है। डॉ शर्मा ने हनुमान चालीसा को सुगम निर्वचन अर्थ सहित सभी चौपाइयों का सटीक भाषा में स्पष्टीकरण किया है जो हर बच्चे को पढ़नी चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमंत व्यास कुलपति राजू वास ने अपनी मायड़ भाषा में हनुमान जी का गुणगान करते हुए बताया कि यह हनुमान चालीसा निर्वचन युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाला रहेगा। कार्यक्रम अध्यक्ष देवी सिंह भाटी पूर्व कैबिनेट मंत्री ने हनुमान चालीसा के चमत्कारों को अपने स्वयं के अनुभवों के माध्यम से प्रस्तुत किया। पंडित नथमल पुरोहित (शतायु) ने कहा हमारे बच्चों में बाल्य काल से ही संस्कार डाले जाएं और हर घर में बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाएं। क्योंकि हनुमान जी शाश्वत है, सत्य है, चिरंजीवी है। डॉ. महेश शर्मा ने अपनी निर्वचन हनुमान चालीसा के लोकार्पण पर संक्षिप्त में कहा कि हनुमान चालीसा तो बहुत लोगों ने लिखी है लेकिन मैंने सोचा कि मैं एक-एक शब्द की सटीक व्याख्या करूं तथा इस प्रसंग को पूरे दिल से सरल भाषा में करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि
हनुमान जी शक्ति, भक्ति, प्रज्ञा, विवेक के देव है और यह हनुमान चालीसा हमारे जीवन में मन रूपी दर्पण को भी स्वस्थ,स्वच्छ रखेगा । स्वागत भाषण में डॉ. महेश शर्मा के पुत्र प्रियंक शर्मा ने कहा कि मेरे पापा इस पर कई वर्षों से शोध कार्य कर रहे थे। जो आज आपके सामने प्रस्तुत हुआ है, मैं ही नहीं, पूरा बीकानेर इस कार्य के लिए गौरवान्वित हो रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति प्रकाश रंग द्वारा किया गया। खचाखच भरे टाउन हॉल में बीकानेर की विशिष्ठ हस्तियां एवं गणमान्य लोग की उपस्थिती रही ।

Join Whatsapp