डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल के द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन

डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल के द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन

डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल के द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन

बीकानेर। बीकानेर में गंगाशहर रोड पर स्थित डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन अस्पताल में 11 फरवरी को निशुल्क पीडियाट्रिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अस्पताल के निदेशक डॉ.एल.सी. बैद द्वारा दी गई।

डॉ. बैद ने बताया कि बच्चों के ऑपरेशन संबंधित बीमारियों के परामर्श के लिए बीकानेर में इस तरीके का संभवतः पहले शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आप जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों में ऑपरेशन संबंधित बीमारियां जैसे हर्निया, हाइड्रोसिल, नाभि के विकार, अपेंडिक्स, शरीर पर गांठे, सिर में पानी भर जाना, आंतो का आंतो में फसा होना, रीढ़ की हड्डी पर गांठ, सिर पर या गले पर गांठ, लिंग का तिरछापन, अंडकोष का सही स्थान पर न होना, पेशाब के छेद का सामान्य स्थान पर न होना, पेशाब में बार बार संक्रमण होना, लिंग की खाल का न खुलना, जीभ का तालु से चिपका होना, गुर्दे में पानी भर जाना।

उपरोक्त किसी भी समस्या वाले बच्चे आपके या आपकी जानकारी में हो तो वे शिविर में आकर परामर्श ले सकते है। परामर्श के लिए बच्चों के स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ. तुषार आहूजा (पूर्व चिकित्सक SMS Hospital जयपुर) उपलब्ध रहेंगे। शिविर 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। परामर्श के लिए आप 7014131255 पर अपना नाम पंजीकरण करवा सकते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |